वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी लापरवाही:नर्स खुद की बजाय आया से लगवा रही थी टीका

Screenshot_20210821-002607_Samsung Internet
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। डोंगरगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक रामाटोला स्वास्थ्य केंद्र पर नर्स खुद की बजाय आया से टीका लगवा रही थी। पता चलने पर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। फिर काफी देर तक सेंटर में हंगामा होता रहा। नर्स ने कहा कि उसने सिर्फ 2 लोगों को वैक्सीन लगाई है। आया अकसर इमरजेंसी केस में ब्लड सैंपल भी कलेक्ट करती है।
लापरवाही सामने आने पर सेंटर पर काफी देर तक हंगामा होता रहा।

आम तौर पर आया का काम केंद्र में साफ-सफाई व्यवस्था करना है। इसके बावजूद वैक्सीनेशन के जैसे बड़े महाअभियान में गंभीर लापरवाही बरतते हुए वैक्सीनेशन करने का काम आया को सौंप दिया गया था। जबकि, वैक्सीनेशन करने वाली स्टॉफ नर्स वहीं पास में ही बैठकर वैक्सीन का डोज भर कर आया को दे रही थी।

ग्रामीण बोले- आया पहले भी लगा चुकी टीका
ग्रामीणों ने जब स्टॉफ नर्स नैनि लाउत्रे से इस लापरवाही की वजह पूछी तो उसने अपनी गलती स्वीकार की। नर्स ने बताया कि एक्सीडेंट जैसे गंभीर मामले आने पर भी यही आया ब्लड सैंपल लेती है। इसलिए नर्स ने आया को वैक्सीन लगाने के लिए कह दिया। नर्स ने बताया कि आया ने केवल 2 लोगों को डोज लगाई है।

ग्रामीण ताराचंद देवांगन ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर पहले भी आया के द्वारा वैक्सीन लगाई गई थी। अब फिर से उसके द्वारा कई लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इस लापरवाही को लेकर भास्कर ने CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी से बात करने की कोशिश की,लेकिन उनसे बात नहीं हो हो सकी है।

रीसेंट पोस्ट्स