शराब दुकानों में चल रहे सभी अहाते अवैध, सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ खुलासा

दुर्ग (चिन्तक)। जिले के विभिन्न स्थानों में संचालित देशी एंव विदेशी मदिरा दुकानों में अहाता संचालन की अनुमति आबकारी विभाग द्वारा किसी को भी नहीं दी गई है। परिणाम स्वरूप इन दुकानों में संचालित अहाते अवैध है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में यह खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में सैकड़ों की संख्या में देशी व विदेशी मदिरा दुकाने संचालित है। इन सभी दुकानों में पिछले कई महीनों से अहाते का संचालन हो रहा है। कतिपय विदेशी मदिरा दुकानों में सुंचालित अहातों ने सुविधा व संसाधन के नाम पर होटल व रेस्टारेन्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। मदिरा प्रेमी शराब दुकानों से शराब खरीदकर अहाते में एकत्रित हो रहे है। अहाते में चखने के रूप में नमकीन के साथ मांसाहारी व्यंजन व फलों की भी सुविधा उपलब्ध है। शराब दुकानों के समीप ही संचालित अहाते में भारी संख्या में मदिरा प्रेमियों का जमावड़ा रहता है। इसके अतिरिक्त बाहर वाहन भी बेतरतीब ढंग से खड़े नजर आते हैं। अहाते में शराब के नशे में धुत्त लोगों के बीच आए दिन वाद विवाद व मारपीट की घटनाएं होती है। इससे संबंधित कई प्रकरण पुलिस में भी दर्ज है लेकिन अवैध रूप से अहातों का संचालन बदस्तूर जारी है।

किसी को भी अहाता संचालन की अनुमति नहीं-ठाकुर

सहायक आयुक्त आबकारी विभाग में सूचना के अधिकार के तहत आवदेन लगाकर यह जानकारी मंगी गई थी कि विभाग द्वारा किन-किन स्थानों पर अहाता के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। जनसूचना अधिकारी व सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित देशी व विदेशी मदिरा दुकानों में कोई भी अहाता संचालित नहीं किया जा रहा है। आबकारी विभाग द्वारा किसी भी व्यक्ति को अहाता संचालन की अनुमति प्रदान नहीं की गई है।

भाजयुमो ने घेराव कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

जिले में संचालित देशी व विदेशी मदिरा दुकानों में चल रहे अवैध चखना सेंटर को लेकर जिला भाजयुमो के अध्यक्ष नीतेश साहू के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया है और अवैध चखना सेंटर अहाता को बंद करने की मांग भी की है। जिला भाजयुमो अध्यक्ष नीतेश साहू का कहना है कि गंगाजल की कसम खाकर शराब बंदी का वादा करने वाली सरकार जगह-जगह चखना सेंटर खोलने का काम कर रही है। शराब बंदी का वादा किये तीन साल हो चुके हैं लेकिन शराब बंदी अभी तक नहीं हुई है। बल्कि शराब दुकानों की संख्या बढ़ाई जा रही है और अवैध खचना सेंटर भी बढ़ाए जा रहे है। इन स्थानों में आए दिन विवाद व मारपीट की घटनाएं हो रही है।

रीसेंट पोस्ट्स