सेक्टर-10 स्थित श्री शंकरा विद्यालय में एडमिशन नहीं लेने के बाद भी मांगी पढ़ाई की फीस
दुर्ग (चिन्तक)। सेक्टर-10 भिलाई स्थित श्री शंकरा विद्यालय के विरूद्ध अवैध तरीके से शुल्क मांगे जाने की शिकायत जिलाधीश से की गई है। इस शिकायत पर कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्य को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनारायण मंदिर पोलसायपारा में निवासरत राजेश कोटवानी की पुत्री श्री शंकरा विद्यालय में पिछले वर्ष दसवीं कक्षा की छात्र थी जिसका परीक्षा फल अगस्त 2021 में निकला है। श्री कोटवानी का कहना है कि मेरी पुत्री को ग्यारहवी मेंं आर्ट विषय चाहिए था। श्री शंकरा विद्यालय में आर्ट्स विषय नहीं है इसलिए उन्होंने कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश नहीं लिया। दसवींं का रिजल्ट निकलने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा मुझे कहा गया कि आपने अपनी पुत्री का ग्यारहवीं में एडमिशन क्यों नहीं लिया है।
मैंने उन्हें बताया कि मेरी पुत्री आगे की पढ़ाई आर्ट्स विषय में करना चाहती है और आपके विद्यालय में आटर््स विषय नहीं है। इस दौरान कक्षा शिक्षक ने कहा कि अन्य स्कूल में एडमिशन लिए जाने तक कॉमर्स की आनलाईन पढ़ाई करने दो। मेरी पुत्री ने सद्भावना पूर्वक दो चार दिन आनलाइन क्लास में शामिल हुई। इस बीच स्कूल प्रबंधन द्वारा ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए फार्म का पीडीएफ बनाकर भेजा गया। जिसे मेरी पुत्री ने सबमिट नहीं किया। इसके बाद मैंने दूसरी स्कूल में आटर््स विषय के लिए कक्षा ग्यारहवी में अपनी पुत्री का एडमिशन करा लिया। दूसरी स्कूल द्वारा मुझसे मेरी पुत्री का टीसी मांगी गई। जब मैंने टीसी लेने के लिए विद्यालय प्रबंधन के पास पहुंचा तब मुझसे14 हजार 970 रुपए पटाने के लिए कहा गया।
श्री कोटवानी ने जिलाधीश से शिकायत में कहा कि जब उन्होंने ग्यारहवीं में अपनी पुत्री का एडमिशन ही नहीं लिया तब स्कूल प्रबंधन ने टीसी के लिए 14 हजार 970 रूपए जमा करने के लिए क्यों कहा। यह अवैधानिक है। स्कूल प्रबंधन का यह रवैय्या मनमानी पूर्ण है। शुल्क के नाम पर स्कूल प्रबंधन द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। वहीं टीसी नहीं मिलने से उनकी पुत्री का भविष्य अंधकारमय हो गया है। श्री कोटवानी ने जिलाधीश से स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत की प्रतिलिपि उन्होंने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व जिला शिक्षा अधिकारी को भी प्रेषिथ की है।
तीन दिन के भीतर मांगा जवाब
स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध शिकायत को जिलाधीश डॉ. सर्वेश आनंद भुरे ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सेक्टर-10 स्थित श्री शंकरा विद्यालय के प्राचार्य को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है।
चार दिन आनलाइन पढ़ाई के लिए मांगे 14 हजार
इस मामले में सेक्टर-10 स्थित श्री शंकरा विद्यालय की मनमानी खुले रूप से सामने आई है। जब ग्यारहवीं में आर्टस विषय ही स्कूल में नही है और जब छात्रा ने ग्यारहवी में प्रवेश ही नही लिया है तब उससे कामर्स की पढ़ाई के नाम पर 14 हजार 970 रुपए की मांग क्यो की जा रही है।