एवोलॉन ने रद्द किया 75 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर

0

एवोलॉन ने रद्द किया 75 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डरन्यूयॉर्क (ईएमएस)। किराये पर विमान उपलब्ध कराने वाली कंपनी एवोलॉन ने 75 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर रद्द कर दिया है। दुनिया भर में कोरोना संकट के चलते विमान यात्राएं घटने के मद्देनजर यह निर्णय किया है। बोइंग को इन विमानों की आपूर्ति 2020 से 2023 के बीच में करनी थी। एवोलॉन ने 2024 तक खरीद किए जाने वाले 16 अन्य 737 मैक्स विमानों की डिलिवरी से भी हाथ पीछे खींच लिए हैं। साथ ही उसकी चार एयरबस ए330 नियो विमानों की खरीद को भी रद्द करने की योजना है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी डॉम्नाल स्लैटरी ने कहा, हम मौजूदा वक्त में विमानों के वाणिज्यिक परिचालन के इतिहास के सबसे मुश्किल वक्त से जूझ रहे हैं। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का अनुमान है कि वैश्विक स्तर पर विमानन कंपनियों की आय में 2020 में 252 अरब डॉलर की गिरावट आएगी। एवोलॉन की घोषणा बोइंग के लिए एक और बुरी खबर है। बोइंग के प्रवक्ता ने कहा कि एवोलॉन का निर्णय मैक्स विमानों के ऑर्डर रद्द होने और विमानों के परिचालन पर रोक की दृष्टि से किए गए एक आपसी समझौते को दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स