कोरोना पी‎डि़तों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ऊबर शुरू करेगा कैब सेवा

0

नई दिल्ली। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी यानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कैब सेवा प्रदाता कंपनी ऊबर के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत ऊबर कोरोना पीड़ितों के इलाज में जुटे फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को ट्रांसपॉर्ट की सेवा प्रदान करेगा। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी को ऊबर के द्वारा दी जाने वाली कारों में ऊपर से नीचे तक के हिस्से में प्लास्टिक शीट लगी होगी। ऊबर ने कहा ‎कि हम अपने प्लैटफॉर्म के जरिए खास तरह की कार और टॉप रेटिंग वाले ड्राइवर मुहैया कराएंगे। सरकार की अडवाइजरी के अनुसार ड्राइवरों की सुरक्षा ख्याल रखते हुए अस्पतालों से उन्हें पीपीई किट दिए जाएंगे। उन्हें सैनिटाइजर, दस्ताने, फेस मास्क आदि भी अपलब्ध कराए जाएंगे। ऊबर का कहना है कि इस काम के लिए ऐसे ड्राइवरों की तैनाती करेगा जिनके पास कोरोना से जुड़े सेफ्टी प्रोटोकॉल की पूरी ट्रेनिंग होगी। इस सेवा में यात्रियों को आगे की सीट पर बैठने की अनुमति नहीं होगा। इसके अलावा सेवा इस्तेमाल करने वालों के लिए फोन सपोर्ट भी ऊबर मुहैया कराएगा। ऊबर ने कोरोना का इलाज में जुटे हेल्थ वर्कर्स के लिए शुरू की जार रही इस परिवाहन सेवा का नाम ऊबर मेडिक रखा है। कंपनी की योजना शुरुआती चरण में 150 कार मुहैया कराने की है। ये सेवा पहले दिल्ली, नोएडा, पटना, कानपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज आदि शहरों में शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स