ब्राउन शुगर बेचते दो बदमाश पकड़ाए, बाइक पर घूम-घूमकर कर रहे थे नशे का कारोबार
भिलाई। नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुपेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुपेला पुलिस ने दो बदमाशों को ब्राउन शुगर बेचते रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों बाइक पर घूम-घूमकर नशे का कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने महिन्द्रा शोरूम के पास दोनों को पकड़ा। आरोपियों के पास से पुलिस ने 14 ग्राम 22 मिलीग्राम 128 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। साथ में पुलिस ने आरोपियों के पास से 1850 रुपए नगद व होण्डा शाईन वाहन भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (ब) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लंबे समय से ब्राउन शुगर ब्रिक्री की शिकायतें मिल रही थी। बीच-बीच में ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। इसी कड़ी में सुपेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुधीर एक्स-रे गली महेन्द्र शो रूम सुपेला के पास 02 व्यक्ति एक होण्डा शाईन मोटर सायकल में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर युवाओं को बेच रहे हैं। सूचना पर सुधीर एक्स-रे गली महेन्द्र शो रूम सुपेला के आस-पास घेराबंदी कर श्याम सिंह उर्फ बाबा एवं सूरज अग्रवाल को पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से 128 नग पूड़िया में 14 ग्राम 22 मिलीग्राम ब्राउन शुगर कीमती करीबन 1 लाख 40 हजार रुपए व नगदी रकम 1850 रुपए के साथ घटना में प्रयुक्त एक होण्डा शाईन मोटर सायकल कीमती लगभग 80,000 बरामद किया। पुलिस ने कुल 2 लाख 21,850 रुपए का सामान बरामद किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सुपेला पुलिस द्वारा धारा 21 (ब) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू से एएसआई राजेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, कपिल यादव, शिव तिवारी, आरक्षक शोभित सिन्हा, बालमुकुंद साहू, चित्रसेन साहू, जगजीत सिंह, तिलेश्वर राठौर, केशव साहू, नरेन्द्र सहारे, शौकत हयात, खुर्रम बक्स, सनत भारती व थाना सुपेला से उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, प्रधान आरक्षक अमर सिंह, आरक्षक जुनैद सिद्धिकी, विवेक सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।