भिलाई में ED का छापा: सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर के घर और ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव से जुड़े 5 स्थानों पर मारी रेड
भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भिलाई में बड़ी छापा मार करवाई को अंजाम दिया है। महादेव बैटिंग एप के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी के नेहरू नगर स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। दीपक सावलानी जूस फैक्ट्री में सौरभ चंद्राकर का पार्टनर था। दीपक सावलानी ने अपना नाम बदलकर दुबई में डेरा डाला था। सोमवार की सुबह 7 बजे बिजनेसमैन सुरेश धींगनी और महादेव सट्टा एप से जुड़े 6 ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी। टीम चरोदा, भिलाई, वैशाली नगर, दुर्ग और राजनांदगांव में अलग-अलग जगह पर छापेमारी की।
सोमवार की सुबह से हो रही इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है । बिजनेसमैन और ऑनलाइन सट्टा एप महादेव से जुड़े 6 लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। सूत्रों के मुताबिक चरोदा के पदुम नगर में सुरेश धिंगानी, वैशाली नगर में भारत रमानी, गिरीश सावलानी, सुंदर नगर के सुरेश कुकरेजा, दुल्हेराजा के मालिक सुदामा और राजनांदगांव में सौरभ जायसवाल के यहां टीम पहुंची है। बता दें कि ईडी की लगातार कार्रवाई के कारण कर भिलाई नगर पूरे देश भर में सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इस मामले में कई बॉलीवुड हस्तियां भी राडार पर हैं।