ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श के खिलाफ शिकायत हुई दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। फाइनल के बाद 50 ओवर के विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श के स्टंट ने उन्हें गंभीर मुसीबत में डाल दिया है क्योंकि रिपोर्टों से पता चलता है कि उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक FIR दर्ज हुई है। पंडित केशव नाम के एक आईटीआर कार्यकर्ता ने कथित तौर पर दिल्ली गेट पुलिस स्टेशन में वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यही नहीं उन्होंने इस शिकायत की एक कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दे दी है और यह भी कहा है कि अब मिचेल मार्श का भारत में खेलना भी Ban कर देना चाहिए क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप की बेइज्जती की है।

सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के खिलाफ कथित शिकायत यह है कि उन्होंने प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर अपना पैर रखा, जिससे 140 करोड़ भारतीयों को जानबूझकर अपमानित किया गया। समझा जाता है कि पुलिस अधिकारियों ने मामले को स्वीकार कर लिया है और उसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है।
फाइनल के बाद सोशल मीडिया पर मिचेल मार्श की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें देखा जा सकता था कि वो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के ऊपर अपने दोनों पैर रखे हुए हैं और बियर पी रहे हैं। यह तस्वीर अहमदाबाद के टीम के होटल की थी। कई लोगों ने मिचेल मार्श की इस हरकत के लिए उनकी जमकर आलोचना भी की थी।

रीसेंट पोस्ट्स