भिलाई में ITI छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी: सुसाइड नोट में लिखी ये बातें….
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से RIT के स्टूडेंट द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उसने लिखा है – ‘सॉरी मम्मी पापा मुझे माफ करना..’। यह पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है, जहां RIT के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बता दें कि छात्र दुर्ग के डोंडकी गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि छात्र कॉलेज के पास प्राइवेट हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता था।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर परिजनों को मामले की जानकारी दी। बेटे की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है। फिलहाल छात्र ने किस वजह से फांसी लगाई है यह कारण अभी अज्ञात है। वहीं, पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
छुट्टी से लौटने के बाद काफी उदास था
आईटीआई कोर्स के दौरान निखिल मनसा कॉलेज के सामने बीएसपी कर्मी लाल बहादुर चंद्रा के हॉस्टल में किराया से रहता था। वो इस हॉस्टल में रहने के लिए डेढ़ महीने पहले ही आया था। चंद्रा ने बताया कि निखिल हॉस्टल के दूसरे लड़कों से भी कम बात करता था। अकेले ही रहना पसंद करता था। वो त्यौहार मनाने घर गया था, लेकिन वोटिंग के अगले दिन यानि 18 नवंबर को भिलाई आ गया। हॉस्टल में एक दो दिन रहने के बाद रामनगर भिलाई में रहने वाले अपने बहनोई के घर चला गया था। वहां से फिर हॉस्टल आया। इसके बाद 24 नवंबर की शाम उसने फांसी लगा ली।