Breaking News : एम्बुलेंस से 3 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त, पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार


रायपुर (चिन्तक)। राजधानी रायपुर पुलिस ने एक एम्बुलेंस से 3 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं तीन आरोपी फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसाररायपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डूमर तालाब चाणक्य स्कूल टर्निग के पास एक एम्बुलेस खड़ी है जिसमे वाहन चालक सहित चार व्यक्ति है तथा वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है,।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई किंतु पुलिस को आता देख तीन व्यक्ति भाग खड़े हुए। तथा चालक मौके पर पकड़ा गया। वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज खुंटे पिता कृष्णलाल खुंटे उम्र 22 साल साकिन ग्राम डोंगियाभाठा थाना भटगांव जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ का होना बताया तथा अपने भागे हुए एक साथी का नाम गोलू चन्द्रा तथा अन्य दो को को नही पहचानना बताया जो कि गोलू के साथ थे। जिसके बाद पुलिस नसे वाहन की तलाशी ली तो उसमे 72 पैकेट ब्राऊन कलर के रेपर से सील पैक मादक पदार्थ गांजा भरा होना पाया गया।
उक्त मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछने पर आरोपी ने गांजा उडि़सा से लाना तथा बलौदाबाजार से अन्य राज्य अपने फरार साथी गोलू चन्द्रा के साथ मिलकर ले जाना बताया। मौके पर आरोपी चालक के कब्जे से एक एम्बुलेस क्रमांक सीजी-04 एचडी- 8385 में 72 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 364. 300 किलो ग्राम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 20 (ख) एन. डीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है वहीं मौके से फरार आरोपियो के संबंध में पतासाजी की जा रही है।