लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी की अनुठी पहल, छोटे बच्चों को कैंसर के प्रति जागरूक करने किया कार्यशाला

दुर्ग(चिन्तक)।1863 में हेनरी ड्यूनेन्ट द्वारा स्थापित लायंस इंटरनेशनल आज पुरे विश्व का सबसे बड़ा नॉन गौरमेंट ऑरगेनाइजेशन (NOG) है जो किसी भी प्रकार का अनुदान सरकार से नहीं लेता लगभग 200 देशों के लाखों सदस्यों जो की पुरे दुनिया में फैले हुए है ये ही सब मिलकर योगदान करके समाज सेवा करते है।
लायंस क्लब ऑफ़ इंटरनेशनल फॉउंडेशन प्रतिवर्ष वल्र्ड वाइड 7400 करोड़ का ग्रेंड देता है जो की बिना ब्याज नॉन रिफंडेबल होता है ।

उसे समाज के अंतिम सूत्र तक पहुंचाने के प्रयासरत जिले की अध्याक्षिका लायंस लक्ष्मी चंद्राकर लगातार सामाजिक कार्य करते हुए दुर्ग जिले के पिसेगांव में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने हेतु अनूठा प्रयास किया जो की सराहनीय है ।

2 मार्च 2024 प्राथमिक शाला पिसेगांव में “चाइल्ड कैंसर ” पर कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमे विशेष अतिथि डॉ संजय दानी एवं डॉ राजू शारदा ने बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने हेतु सरल हिंदी भाषा में रोग के लक्षण, सावधानियाँ एवं रोग ग्रसित होने पर उपचार से सम्बंधित जानकारिया दी । कार्यक्रम के पश्चात मिडिया वाले ने बच्चो से साक्षत्कार करने पर ऐसा महसूस हुआ की कार्यशाला पूर्ण रूप से सफल रही।

कार्यक्रम का संचालन लॉयन अमर सींग गुप्ता, सहयोगी लॉयन अनीता तिवारी एवं कार्यक्रम के प्रभारी नवनियुक्त लॉयन कैलाश बरमेचा थे।

” समाज में कम करना है, अगर कैंसर का प्रभाव।
तो जीवन में ना करे, कभी तम्बाकू का चुनाव ।।
खान पान हमारा,पूरी तरह सात्विक हो ।
और जीने का तरीका,भी प्राकृतिक हो ।। ”
– डॉ संजय दानी

रीसेंट पोस्ट्स