चैत्र शुक्ल सप्तमी नवरात्रि के शुभ अवसर पर ललित ने विजय को यंत्र की खरीददारी करवाई
दुर्ग(चिन्तक)। सोमवार दिनांक 15-04-2024 चैत्र शुक्ल सप्तमी नवरात्रि के शुभ अवसर पर भवरमरा सिंघोला के कृषक ललित कुमार सोनकर ने अपने लघु पुत्र विजय को जीवकोपार्जन हेतु खेती कार्य में उत्कृष्ठ बहुफसलीय सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर यंत्र प्रीत 987 डीलक्स माँ कालरात्रि की पूजा अराधना कर मशीन की खरीददारी कमला मोटर्स दुर्ग से करवाकर आनंदित हुए ।
ज्ञात हो की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला कंबाइन हार्वेस्टर में प्रीत 987 सदैव अग्रणी रहा है प्रीत एग्रो इंडस्ट्रीज के स्तंभ हरी सिंग एवं लघु भ्राता गुरु चरण सिंग के रिसर्च एवं अनुसंधान केंद्र में निर्मित कंबाइन हार्वेस्टर की खरीददारी हेतु छत्तीसगढ़ही नहीं अपितु पुरे भारत देश के कृषक अपनी मशीनो की प्रतीक्षा में कतारबद्ध रहते है ।
ज्ञात हो की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला कंबाइन हार्वेस्टर में प्रीत 987 सदैव अग्रणी रहा है प्रीत एग्रो इंडस्ट्रीज के स्तंभ हरी सिंग एवं लघु भ्राता गुरु चरण सिंग के रिसर्च एवं अनुसंधान केंद्र में निर्मित कंबाइन हार्वेस्टर की खरीददारी हेतु छत्तीसगढ़ही नहीं अपितु पुरे भारत देश के कृषक अपनी मशीनो की प्रतीक्षा में कतारबद्ध रहते है ।
कृषि यंत्र का वितरण करते हुए मुख्य अतिथि ऋणप्रदाता एक्सिस बैंक कृषि ऋण विक्रय अधिकारी यशवंत सिन्हा एवं कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा, विक्रय प्राधिकारी सत्य लक्ष्मी नारायण, मैकेनिक किशोर निषाद, जयदीप, सेल्स मेन अजय चौधरी माँ कालरात्रि की अराधना करवाते हुए पुजारी खेमचंद गुप्ता इत्यादि मौजूद थे।
मशीन ग्रहण करते हुए पिता ललित सोनकर ज्येष्ठ पुत्र रविंद्र सोनकर लघु पुत्र विजय सोनकर, लघु भ्राता ईश्वर सोनकर, दामाद दौलत राम सोनकर एवं अनिल यादव, मनोज बन्दे, तिलक सोनी, मिंकू सोनी इत्यादि पारिवारिक एवं मित्र गण उपस्थित थे।