रायपुर रेलवे स्टेशन में युवक को घसीटने वालों पर बड़ी कार्रवाई, रेलवे ने तीन स्टॉल किए सील, तीन आरपीएफ कर्मी निलंबित

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह बिस्किट पैकेट चुराने का प्रयास कर रहे युवक को स्टॉल संचालकों द्वारा प्लेटफार्म पर घसीटा गया। इस मामले में रेलवे ने अब बड़ा एक्शन लिया है। रेलवे ने स्टेशन पर स्टॉल चलाने वाले सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन स्टॉल सील कर दिया है। वहीं इस मामले में आरोपी स्टॉल संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यही नहीं इस मामले में रेलवे ने आरपीएफ के एक सहायक उप निरीक्षक व दो महिला आरक्षकों को भी निलंबित कर दिया है।

बता दें शुक्रवार 26 जुलाई तड़के 3:15 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पर 4 लोगों ने 1 युवक की पिटाई की है और उसका पैर बांधकर घसीटा। युवक को घसीटने वाले यहां प्लेटफार्म पर स्टॉल का संचालन करते हैं। यह स्टॉल सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेड के हैं। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने भूख लगने पर स्टॉल से एक बिस्किट का पैकेट चुराने का प्रयास किया था। इसके बाद स्टॉल संचालकों ने युवक को पहले पीटा और उसके बाद उसके पैर बांधकर प्लेटफार्म क्रमांक 5 से घसीटते हुए प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर ले गए। खास बात यह रही कि इस दौरान मौके पर आरपीएफ का एक उप निरीक्षक और दो महिला आरक्षक मौजूद रहे लेकिन इन लोगों ने इसे रोकने का प्रयास नहीं किया।

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में रेलवे
इस पूरी घटना का प्लेटफार्म क्रमांक एक पर मौजूद एक यात्री ने वीडियो बना लिया। वीडियो बनाते समय उसने पूछा कि यह क्या कर रहे हो तो घसीटने वाले वेंडर्स ने कहा यह चोर है और चोरी करता है। यात्री ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद रेलेव ने संज्ञान में लिया। पहले युवक की पहचान की गई। युवक की पहचान मयंक तिवारी के रूप में हुई जो कि आमापारा का निवासी है। पीड़ित की मां मां ज्योति तिवारी की शिकायत पर जीआरपी ने स्टेशन रायपुर के स्टाल वेंडर  अंकित मिश्रा, आशुतोष पटेल, सुनील शुक्ला व बसंत प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135(3) के तहत जेल भेज दिया गया।

तीन स्टॉल सील, तीन आरपीएफ कर्मी निलंबित
इस मामले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए रेलवे स्टेशन पर संचालित सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेड के 3 स्टॉलों को सील कर दिया गया है। रेलवे ने प्लेटफ़ॉर्म 5 व 6 पर  स्थित स्टाल सी1 सुनील शुक्ला, प्लेटफार्म एक पर स्टाल ए 4 अंकित मिश्रा तथा प्लेटफार्म एक पर संचालित स्टाल  ए5 बसंत प्रधान व आशुतोष पटेल को सील कर दिया। इसके अलावा ड्यूटी में लापरवाही बरतने और घटना के दौरान प्रतिक्रिया न देने के लिए सहायक उप निरीक्षक और 2 महिला आरक्षक सहित 3 आरपीएफ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स