काम पर लौटे आधार ऑपरेटर: चिप्स अधिकारियों के साथ हुई बैठक, आश्वासन के बाद प्रदेश भर में हड़ताल खत्म
रायपुर। छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति के ऑपरेटरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चिप्स, रायपुर से हुई चर्चा के बाद प्रदेश के सभी ऑपरेटरों ने फिर से काम शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति के अध्यक्ष शेषनारायण साहू, सचिव धर्मेन्द्र कुमार और कोषाध्यक्ष अक्षय खुशलानी ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स एवं यू.आई.डी.आई. के अधिकारियों से के साथ हुई बैठक कई मांगों पर चर्चा हुई है। बैठक में यह चर्चा हुई है कि आधार मशीन अभी जिस मॉडल में चल रही है, अभी फि़लहाल वैसे ही चलेगी, बंद नहीं होगी, जब इन हाऊस मॉडल में स्थांतरण होगा, तब वर्तमान में कार्यस्त ऑपरेटर को सर्व प्रथम प्राथमिकता दी जायेगी। जिसके लिए मशीन वितरण हेतु दिशा निर्देश का सुझाव आधार सेवा समिति से भी उनके हित में रख कर लिया जायेगा।
आधार ऑपरेटरों को बकाया पेमेंट का हिसाब जीएसटी का हिसाब, जीएसटी की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण नहीं हो पाया है, जिसे स्पष्ट होने के उपरांत प्राथमिकता से किया जायेगा। नवीन पीईसी पोर्टल का निर्माण किया जायेगा, जिसमें ऑपरेटरों की जानकारी एवं समस्या का समाधान हो सकेगा। इसके अलावा आधार शिविर आयोजित करने वाली संस्था द्वारा ऑपरेटर के आवन-जावन की सुविधा एवं आधार किट तथा ऑपरेटर की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी, जिसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जायेगा।
वही शासकीय क्षेत्रों में स्थान उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उसके नजदीकी स्थित चॉइस केन्द्रों को शासन द्वारा अधिकृत कर आधार से संबंधित कार्य किये जाने की अनुमति प्रदान किये जाने पर यू.आई.डी.आई. के दिशा-निर्देश अनुसार विचार किया जायेगा। चिप्स के अधिकारियों मिले आश्वासन के बाद प्रदेश के सभी ऑपरेटरों ने काम शुरू कर दिया है। आधार सेवा समिति ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शासन ध्यान नहीं देती है तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।