गजब; गुरुग्राम में लूट रोकने गई पुलिस टीम से ही लूट की कोशिश, 3 दबोचे गए

गुरुग्राम| गुरुग्राम में बंदूक की नोक पर पुलिस टीम को लूटने की कोशिश के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दो पलवर जबकि एक गुरुग्राम का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पलवल निवासी मोसिम खान (23) और सलीम खान (23) और गुरुग्राम निवासी जितेंद्र (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक डंडा बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस टीम को तब निशाना बनाया जब वह लूटपाट रोकने जा रही थी।

पुलिस के अनुसार, सेक्टर-39 अपराध शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव को सूचना मिली कि सेक्टर-72 के निकट डीपीजी कॉलेज के निकट बदमाश लूटपाट की फिराक में हैं। इसके बाद गुरुग्राम सेक्टर 39 क्राइम यूनिट के प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव की अगुवाई में एक पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

पुलिस टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई। आरोपी पुलिस को पहचान नहीं सके और उन्होंने पुलिस को ही लूटने के इरादे से टॉर्च दिखाकर उनकी गाड़ी रुकवा ली। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने टीम से लूट की कोशिश की लेकिन जब उन्हे लगा कि वे जिनको लूटने का इरादा पाले हैं वे पुलिस के जवान हैं। इसके बाद आरोपी मौके से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पलवल के पहचान का निवासी मोसिम खान, सलीम खान और जितेंद्र के रूप में हुई।

गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का पहले भी क्राइम का रिकॉर्ड रहा है। आरोपी मोसिम खांन पर मारपीट करने, शस्त्र अधिनियम के तहत दो केस जिला पलवल में, धोखाधड़ी से चोरी करने के दो केस राजस्थान में, चोरी करने के संबंध में दो मामले गुरुग्राम में, आरोपी सलीम खान पर धोखाधड़ी करने के संबंध में एक मामला जिला पलवल में, चोरी करने के संबंध में एक केस जिला गुरुग्राम में तथा आरोपी जितेंद्र पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला जिला फतेहाबाद में दर्ज है।