थगड़बांध के निवासी जाने लगे बोरसी प्रधानमंत्री आवास, ठगड़ा बांध में अतिक्रमण हटाने किया गसया स्थल चिन्हित

दुर्ग। थगड़ बांध के निवासी अब बोरसी के प्रधानमंत्री आवास में सर्वसुविधा के साथ निवास करेगें। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पूर्व में यहाॅ के 88 लोगों को आवास का आबंटन किया जा चुका है। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा उनके सामानों को ले जाने के लिए निगम द्वारा टीपर वाहन की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि थगड़ा बांध में सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन होने के बाद नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा थगड़ा बांध सौदर्यींकरण कार्य में तेजी लायी गयी है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार थगड़बांध में अतिक्रमण स्थल और भूमि मकान को मार्किंग कर चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही जो लोग अतिक्रमण की हद में हैं उन्हें पुनः एक फिर सूचना नोटिस देकर जगह खाली करने कहा गया है। जो लोग जगह खाली करना प्रारंभ कर दिये हैं उनके सामानों को निगम के टीपर वाहन से बोरसी के प्रधानमंत्री आवास में पहुॅचाया जा रहा है। संभवतः कल से ही अतिक्रमण स्थल को खाली करने कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।
इस संबंध में आयुक्त बर्मन ने बताया कि बोरसी के प्रधानमंत्री आवास में थगड़ा बांध के निवासी सर्वसुविधा युक्त आवास में रहेगें। उन्होनें बताया प्रधानमंत्री आवास में जाने वाले करीब 60 लोगों के लिए बिजली के लिए व्यक्तिगत मीटर हेतु आवेदन जमा कराया गया है। कालोनी में अमृत मिशन का पाइप लाईन भी यहाॅ पहुॅच गई है। साथ ही बोरिंग की भी व्यवस्था किया गया है । यहाॅ रहने वाले निवासियों को किसी भी प्रकार से मूलभूत सुविधा की समस्या नहीं होगी। यदि किसी भी प्रकार से कोई समस्या आती है तो वे प्रधानमंत्री आवास योजना के अभिषेक मिश्रा 9770890277 के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकेगें। थगड़ा बांध में आज कार्यवाही के दौरान उपअभियंता आर0के0 जैन, अभिषेक मिश्रा, चंदन मनहरे, निशांत यादव, सोशल एक्सपर्ट आशुतोष ताम्रकार, संदीप कांसलीवाल का सर्वेयर व अन्य उपस्थित थे ।