समय पर जीपीएस लोकेशन शेयर नहीं करने वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती होगी – निगम आयुक्त
दुर्ग। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा प्रशासनिक कार्य व्यवस्था में कसावट लाने के तहत् नगर पालिक निगम दुर्ग का प्रत्येक कार्यालय समय पर खुले तथा एवं वहाॅ कार्यरत अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय 10.30 बजे अपने कार्यालय में उपस्थित हो जावे। इसके लिए समस्त कार्यालयीन स्टाफ कर्मचारियों को प्रातः 10.30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर जीपीएस लोकेशन की फोटो वाट्सएप् गु्रप में शेयर करने निर्देशित किया गया है। किन्तु प्रतिदिवस तैयार पीडीएफ रिर्पोट की जांच में यह पाया गया कि आयुक्त निज सहायक मनोहर साहू, भूपेन्द्र गोईर, सहा0 अधीक्षक शरद रत्नाकर, तारा पाटिल,वंदना श्रीवास्तव,हेमलता वर्मा, रेखा कुर्रे, सतीश साहू, लेखाधिकारी रमाकान्त शर्मा, तपन यादव, विजय लक्ष्मी सोनी, अनिल मनहरे, पुरुषोत्तम साहू,शांता सोनी और नीलू तिवारी द्वारा 11.00 बजे से 11.30 बजे के मध्य फोटो शेयर किये गये हैं। इस प्रकार उपरोक्त कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं। आयुक्त बम्रन द्वारा सभी को दो दिवस का नोटिस जारी कर इस संबंध में प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में वेतन कटौती की चेतावनी दी गई है ।