18 स्थानों में लगेगा 18 + वालो को  कोविद्शील्ड  सभी वर्गों के हितग्राहियों को प्राथमिकता प्रथम डोज वैक्सीन इन केंद्रों में जाकर लगवा सकते है टीका……

Covin App में स्पॉट रजिस्ट्रेशन हो सकेगा,प्रत्येक वर्ग के लोगो को पहला एव दूसरा डोज वालो को प्राथमिकता रजिस्ट्रेशन करवाकर इन केंद्रों में लगवा सकते है कोविद 19 का टीका
दुर्ग /  नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु मंगलवार से 18 + हितग्राहियों के लिए कोविद्शील्ड प्रथम डोज टीका 18 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की है
जिसके तहत सभी वर्गों के हितग्राहियों इस केंद्र में पहुचकर लगवाए कोविद 19 का टीका गया बाई स्कूल गया नगर, तुलाराम स्कूल आर्य नगर,नवीन प्राथमिक स्कूल आदित्य नगर, दिगाम्बर जैन मंदिर,नवीन प्राथमिक शाला पद्मनाभपुर,महावीर कोविद सेंटर,तिलक स्कूल शिक्षक नगर,यादव छात्रवास,सरदार वल्लभ भाई पटेल शनिचारी बाज़ार,सुराना कालेज,शा,प्राथमिक शाला बोरसी भाठा,शा.मिडिल स्कूल पोटिया,शा.मिडिल स्कूल उरला,शा.प्राथमिक शाला कातुलबोर्ड,यूपीएचसी बघेरा,यूपीएचसी धमधा नाका एवं यूपीएचसी पोटिया कला 18 टीकाकरण केंद्र में कोरोना टीका लगाया जाएगा। आयुक्त हरेश मंडावी ने अपील की है कि सभी वर्गों के हितग्राही को प्राथमिकता दी गई है टीकाकरण केंद्र में जाकर टीकाकरण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं अपने वार्डो के केंद्र में हितग्राही पहुंच कर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं।

रीसेंट पोस्ट्स