महादेव सट्टा मामले में पुलिस कर्मियों को भेजा नोटिस, आरोपियों से दूसरे दिन की जाएगी पूछताछ

Mahadev App
शेयर करें

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला ,महादेव सट्टा और कोयला घोटाला के आरोपियों से राजधानी रायपुर के जेल में बंद आरोपियों से ACB की टीम आज  दूसरे दिन इस मामले के सन्दर्भ में आरोपियों से पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक महादेव सट्टा मामले में तीन पुलिस कर्मियों को इस दौरान नोटिस दिया गए हैं। जिसमें इस पुलिस कर्मियों को इस दौरान प्रदेश के अलग – अलग जिलों में उन्हें पदस्थ किया किया हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस सन्दर्भ में ASI और दो आरक्षकों, EOW और ACB की टीम के द्वारा किया गया हैं.आपको बता दें कि ACB की टीम के द्वारा इस बीच में अलग अलग दिनों और अलग अलग प्रकरणों में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही यहां के प्रवर्तन निदेशालय और ED के विशेष अदालत में ACB की टीम की ओर से इस सन्दर्भ में तीन आवेदन पहले से ही पेश किए गए हैं.

Mahadev Satta Case : साथ ही साथ इन आवेदनों के माध्यम से उन्होंने कोर्ट से जेल में बंद आरोपितों से पूछताछ करने की ACB ने मांग की थी.आपको बतादें कि महादेव सट्टा एप,कोयला घोटाला और शराब घोटाला मामले में राज्य सरकार ने अदालत में आवेदन पेश करने को लेकर न्यायाधीश से उन्होंने विशेष आग्रह किया था कि, ईडी के द्वारा किए गए  प्रतिवेदन के आधार पर ही CB की टीम ने महादेव सट्टा एप घोटाला,कोयला स्कैम,और शराब घोटाला के मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इस मामले में ACB के द्वारा जिन विचाराधीन कैदियों से पूछताछ की जानी हैं।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page