दुल्हन घर से बाहर जा रही थी, सास ने पूछा- कहां जा रही हो बहू, बोली- मम्मी जी बस आ रही हूं, फिर…

शिवदासपुरा : राजस्थान के शिवदासपुरा जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दुल्हन गहने और नकदी लेकर ससुराल से फरार हो गई| साथ ही शादी करने के नाम पर दुल्हन ने दूल्हा पक्ष से ढाई लाख रुपये अलग से वसूले थे| शादी के पांच दिन बाद दुल्हन अलमारी से गहने-कैश लेकर फरार हो गई| वहीं पीड़ित दूल्हे ने लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है| पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीलवा के रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि आरोपी परिचितों ने घर मिलने आने पर उसकी शादी करवाने का ऑफर दिया था|

घरवालों ने शादी की जल्दी होने के चलते बातचीत करवाने को कहा| दोनों परिचित आरोपियों ने घरवालों को बताया कि प्रयागराज में एक जानने वाली लड़की है|लड़की की तस्वीर दिखाकर घरवालों को अपनी बातों में फंसा लिया| सबसे पहले उन्होंने आने-जाने के खर्च के नाम पर 15 हजार रुपये वसूल लिए|

फिर कुछ दिन बाद परिचित घर आए और परिवार के लोगों को बताया कि जिस लड़की से शादी तय हुई है, उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है| उसके भाई-भाभी परेशान करते हैं, इसलिए वह अपनी बड़ी बहन के साथ रहती है| लड़की बीए पास की हुई है| दूल्हे ने बताया, ‘परिचितों ने शर्त रखी की अगर शादी का पूरा खर्चा लड़के वाले उठाएंगे तो शादी हो जाएगी| शादी का टोटल खर्च ढाई लाख ले लिए और 9 अक्टूबर को शादी की तारीख रखी|’

इसके बाद दोनों परिवार प्रयागराज के एक मंदिर में पहुंचा और लड़का-लड़की की शादी करवाई| फिर सभी अगले दिन राजस्थान आ गए| इसके बाद दुल्हन ने अपने पति से कहकर 35 हजार रुपये का मंगलसूत्र भी बनवाया| पति जैसे ही दूर हुआ, धीरे से उसने गहने और नकदी अलमारी से निकालकर अपने पास रख लिए| 15 अक्टूबर को पति ऑफिस गया तो सास से झूठ बोलकर घर से बाहर निकली और फिर लौटकर नहीं आई| उसकी काफी खोजबीन की गई| लेकिन वह नहीं मिली| वहीं जब उसके गायब होने के बाद अलमारी चेक की गई तो उसमें कुछ भी नहीं मिला| पीड़ित परिवार जब परिचितों से मिला, जिन्होंने शादी करवाई थी तो पहले टालमटोल किया और फिर धमकाने लगे|

रीसेंट पोस्ट्स