धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, BCCI ने किया था खास इंतजाम

IPL

IPL 2025: भारत के पश्चिमी सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग को अस्थायी रूप से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं टीमों को दूसरी जगह ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को धर्मशाला से सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया गया है। बीसीसीआई ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर इन टीमों के खिलाड़ियों को निकालने के लिए विशेष इंतजाम किए थे।

शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी वंदे भारत ट्रेन से धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे। धर्मशाला से सभी को पहले जालंधर सड़क मार्ग से लाया गया। इसके बाद सभी को विशेष ट्रेन से दिल्ली लाया गया है। दोनों टीमों के खिलाड़ी साथ ही क्रू मेंबर्स सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर उतरे।

वहीं आईपीएल ने इतने कम समय में खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कमेंटेटरों, प्रोडक्शन क्रू सदस्यों और परिचालन स्टाफ को नई दिल्ली पहुंचाने के लिए एक विशेष वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।