सुंदर दिखने की ऐसी सनक! 24 घंटे में कराई 6 सर्जरी, और फिर जो हुआ….

चीन| सुंदर दिखना और इसके लिए प्रयास करना बिल्कुल सामान्य सी बात है| हर कोई चाहता है कि वो अच्छा दिखे लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता है कि वो अपनी सेहत और अपने शरीर के साथ खिलवाड़ करने पर उतर आए| हालांकि पड़ोसी देश चीन में रहने वाली एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया और इतना नतीजा बहुत ही भयानक हुआ|

ये कहानी दक्षिणी चीन के गुआंक्शी प्रांत की है| यहां रहने वाली एक महिला ने खुद को सुंदर और जवां दिखाने के लिए ऐसा फैसला लिया, जो जानलेवा साबित हुआ| उसने एक ही दिन में कुल 6 कॉस्मेटिक सर्जरी करा ली और फिर जो हुआ, वो शायद ही उसने सोचा हो| ये घटना हर उस शख्स को जाननी चाहिए, जो सुंदरता की सनक में सब कुछ भूल जाते हैं|

24 घंटे में करा डाली 6 कॉस्मेटिक सर्जरी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के ग्रामीण इलाके में रहने वाली एक महिला ने सुंदर दिखने के लिए कुछ ऐसा किया कि उसकी जान ही चली गई| महिला नानिंग में मौजूद एक ब्यूटी क्लीनिक पर गई थी, जहां उसने 24 घंटे के अंदर कुल 6 कॉस्मेटिक प्रोसीजर करा लिए| 9 दिसंबर, 2020 को महिला ने पहले डबल आईलिड सर्जरी कराई और फिर नाक ठीक कराई| इस काम में उसे 5 घंटे का वक्त लगा| इसके बाद उसने अपनी जांघों से फैट निकलवाने के लिए लाइपोसक्शन प्रोसीजर कराया| इसके कुछ घंटे बाद महिला ने अपने चेहरे और ब्रेस्ट पर फैट इंजेक्ट करवाने का प्रोसीजर कराया, जिसमें भी 5 घंटे लग गए|

महिला को 11 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन वो अचानक ही बेहोश हो गई| एमरजेंसी में उसे दूसरे अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया| महिला की ऑटोप्सी रिपोर्ट में पता चला कि उसकी मौत अंगों के फेल होने की वजह से हुई, जिसकी वजह लाइपोसक्शन सर्जरी है| दो बच्चों की मां के इस तरह चल बसने के बाद उसके परिवार ने मुआवज़े की मांग की तो अस्पताल बेहद कम रकम ऑफर करने लगा| ऐसे में मामला कोर्ट पहुंचा, जहां परिवार को करीब डेढ़ करोड़ का मुआवज़ा देने का आदेश दिया गया| हालांकि क्लीनिक के आगे मामले की अपील करने के बाद क्लीनिक को इसका आंशिक ज़िम्मेदार मानते हुए परिवार को करीब 70 लाख का मुआवज़ा देने का ऑर्डर हुआ है|

रीसेंट पोस्ट्स