ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरु होगा घरेलू क्रिकेट

शेयर करें

मेलबर्न । क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण बंद क्रिकेट मुकाबले अब फिर शुरु होंगे। ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने छह जून से घरेलू क्रिकेट की शुरुआत होगी। डार्विन एवं जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के टी20 टूर्नामेंट के साथ मुकाबले शुरु होंगे। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को नये नियमों का पालन करना होगा। इसमें लार या पसीने से गेंद को चमकाने पर रोक होगी। डार्विन क्रिकेट प्रबंधन (डीसीएम) समूह गेंद को चमकाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है जिसमें अंपायरों की मौजूदगी में वेक्स की पॉलिश लगाने की अनुमति देना भी शामिल है हालांकि गेंद पर वेक्स का उपयोग आईसीसी के मोजूदा नियामों के खिलाफ है और वैश्विक संस्था ही इसके उपयोग की स्वीकृति दे सकती है। कोरोना वायरस महामारी के बीच हालांकि यह गेंद को चमकाने की सुरक्षित और साफ सुथरी प्रक्रिया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का मानना है कि अगर गेंद और बल्ले के बीच संतुलन रखना है तो लाल गेंद को चमकाना जरूरी है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले क्लबों को कोविड-19 सुरक्षा योजना को पूरा करना होगा और इसे नार्दर्न टेरिटरी सरकार को सौंपना होगा और इसके बाद ही उन्हें खेलने की इजाजत मिलेगी। डीसीएम अध्यक्ष लैकलन बेर्ड ने कहा, ‘आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) नए तरीके खोजने के लिए दुनिया भर की क्रिकेट इकाइयों के साथ मिलकर काम कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से साफ दिशानिर्देश मिलेंगे कि क्या करने की अनुमति रहेगी और क्या नहीं।’

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page