दिशा पाटनी और मौनी रॉय डांस विडियो आया सामने

शेयर करें

मुंबई। बॉलिवुड की दो स्टनिंग ऐक्ट्रेसेस दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने लॉकडाउन के दौरान एक डांस विडियों शेयर किया है। बताया जा रहा है कि विडियो में दोनों के डांस के अंदाज़ भी बिल्कुल अलग हैं। दरअसल, इस विडियों मे दिशा अपने डांस पार्टनर के साथ बम-बम टम-टम पर जबरदस्त मूव्स देती नजर आ रही हैं। बता दें कि दिशा बॉलिवुड की बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं और वह अक्सर अपने डांस वीडियो पोस्ट किया करती हैं। वहीं, छोटे पर्दे पर ‘नागिन’ की भूमिका निभा चुकीं मौनी रॉय भी डांस में खूब माहिर हैं। उन्होंने भी अपना एक डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसे कथक डांसर निकिता बनावलीकर ने कोरियॉग्राफ किया है और वह वीडियो ट्यूटोरियल के जरिए इसे सीख रही थीं। अपना यह वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने महाअशष्टमी को हैशटैग किया है। फिलहाल वह अपनी फ्रेंड से यह डांस सीख रही हैं।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page