गांगुली ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के लिए दुआ मांगी

शेयर करें

नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जल्द ठीक होने की कामना की है। कोविड 19 वायरस के संक्रमण के कारण सोमवार रात जोनसन की हालत बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के इस वायरस से जल्दी उबरने की दुआ मांगी है। गांगुली ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के लिए प्रार्थना करता हूं कि वह जल्दी ही इससे पार पा लेंगे। जैसे ही जॉनसन के आईसीयू में भर्ती होने की खबर आई उसके कुछ देर बाद बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने उनकी सलामती की दुआ मांगते हुए ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इससे पार पा लेंगे। उन्हें एक बार फिर मेरे प्रिय देशों में एक (ब्रिटेन) का नेतृत्व करना है, प्रार्थना करूंगा।’ बता दें 10 दिन पहले बोरिस जॉनसन के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद ब्रिटिश पीएम को डाउनिंग स्ट्रीट में क्वारंटीन किया गया था।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page