भारत के बाहर भी आईपीएल खेलने को तैयार हैं कैटिच

शेयर करें

मेलबर्न। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने कहा है कि वह 2020 इंडियन प्रीमियर लीग भारत के बाहर भी खेलने के लिए तैयार हैं। कैटिच को उम्मीद है कि आईपीएल साल के अंत तक आयोजित हो सकती है। इससे पहले बीसीसीआई ने कोरोना महामारी के कारण आईपीएल को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया था। कैटिच ने कहा, ‘यह भले ही ऑस्ट्रेलिया में हो या कहीं और कुछ टीमें होंगी जैसे हम, जो इसके विदेश में खेले जाने से भी खुश रहेंगे क्योंकि हमारे ज्यादातर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के हैं जो ऑस्ट्रेलिया में इन हालात का आनंद ही उठायेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैसला होता है पर निश्चित रूप से इसके आयोजन पर जिन स्थितियों पर चर्चा की जा रही है, उनमें से यह एक है।’ आईपीएल पहले भी विदेश में सफलतापूर्वक हुआ है। बीसीसीआई के लिए सितंबर नवंबर में ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी की विंडो उपलब्ध होगी पर इसके लिये भारत को दुबई में एशिया कप से हटना होगा या फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित करने पर सहमत हों। कैटिच ने कहा कि टी20 विश्व कप को गर्मियों के बाद आयोजित कराने का विकल्प उपलब्ध है पर उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप इस समय सभी आयोजकों के लिए पहली प्राथमिकता है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page