कार्तिक आर्यन ने दिग्गज एक्टर परेश रावल को मारा जोरदार थप्पड़, परेश ने उन्हें दिया हौसला…


मुंबई। शहजादा में कार्तिक आर्यन जमकर एक्शन और ड्रामा करते हुए नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर में भी एक्टर के फाइटिंग सीन देखने को मिले। बुधवार को शहजादा के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कार्तिक ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए। फिल्म में कार्तिक आर्यन का लुक और उनका एक्शन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है।एक रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल संग थप्पड़ सीन शूट करने से पहले कार्तिक थोड़ा परेशान थे, लेकिन बाद में परेश ने उन्हें हौसला दिया और कहा कि मुझे खींचकर थप्पड़ मारना। कार्तिक ने कहा, “यहां तक मैं भी उलझन में था। परेश जी का शुक्रिया की सीन आराम से हो गया। मैं कंफ्यूज था कि कैसे सीन को करूं। हम एक-दूसरे को रियल में थप्पड़ नहीं मारते, लेकिन सीन इस तरह शूट किया जाता है कि यह आपको असली थप्पड़ की तरह लगता है, पर गलती से कभी भी लग सकता है, लेकिन को-स्टार्स के बीच भरोसा होना चाहिए और ये एक टाइमिंग का खेल है और वो (परेश रावल) इस तरह की टाइमिंग के राजा हैं।”

शहजादा को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल ने ली है। शहजादा में कार्तिक आर्यन और परेश रावल के अलावा कृति सेनन, मनीषा कोइराला, रोनित राय और सचिन खेडेकर भी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

