रिटायर्ड बीएसपी कर्मी के घर लाखों की चोरी: सोने-चांदी के सिक्कों के साथ अमेरिकन डॉलर भी लेकर हुए पार


सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेहरू नगर वेस्ट निवासी जगदीश प्रसाद कुदरिया रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारी है। उन्होंने थाने पहुंचकर अपने घर पर हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार 14 मार्च को जगदीश प्रसाद कुदरिया अपनी पत्नी उषा कुदरिया को लेकर शाम 6:45 बजे सियान सदन भवन में आयोजित कार्यक्रम में गया था। लगभग दो घंटे बाद रात 8:50 बजे घर वापस आया तो देखा कि घर के सामने लगी ग्रील का ताला टूटा है अैर लकडी का दरवाजा भी टुटा मिला।

जब जगदीश कुदारिया अपने घर अंदर पहुंचा तो देखा कि सामान व कपडे इधर उधर बिखरे पड़े हैं। पूजा रूम मे रखी दो आलमारी व बेडरूम में रखे 3 आलमारियों के व लाकर के ताले टूटे हुये थे। जांच करने पर आलमारी मे रखे 50 हजार रुपए नगदी व चिल्हर करीबन 20,000 रुपए नहीं था। इसके अलावा 51 चांदी के सिक्के व 1 सोने का का सिक्का नहीं था। अएक अलमारी में 115 अमेरिकन डालर रखे थे वह भी गायब मिले। इसके साथ ही 5 ब्रासलेट, 1 ग्राम एडी ज्वेलरी, लेडिस पर्स मे रखे करीबन 6000 रुपए, जेन्स पर्स मे रखा इक्यूटास बैक का एटीम व करीब 3000 रुपए नगदी नहीं था। सियान सदन जाने व लौटने के बीच किसी ने घर में घुसकर चोरी की। जगदीश कुदारिया की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

