वार्ड समस्या: राजीव नगर वार्ड को एक बार भी नहीं मिला विधायक निधि का लाभ, अवैध निर्माण, निकासी व झोपड़ी में रहने वालों का नहीं बना मकान

शेयर करें

दुर्ग (चिन्तक)। शहर विधानसभा क्षेत्र का राजीव नगर वार्ड क्रमांक 2 एक ऐसा वार्ड हैं जिसे अभी तक एक बार भी कांगे्रस विधायक अरूण वोरा की निधि का लाभ नहीं मिल पाया है। वार्ड में विकास के लिए एक बड़ी राशि की जरूरत महसूस की जा रही है। हालांकि इस वार्ड में सफाई, बिजली, पानी जैसी बुनियादी समस्याएं नहीं है। लेकिन प्राथमिक स्कूल, सड़क निर्माण जैसी समस्याएं हैं। इस वार्ड में झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।
राजीव नगर वार्ड में पानी की सप्लाई बेहतर है। लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिल रहा है। साफ सफाई का काम भी बेहतर है। निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैद हैं। वार्ड की पूर्व पार्षद ममता देवांगन की पहल से विद्युत पोल सभी इलाकों में लगाए गए हैं। बिजली की भी कोई समस्या नहीं है। लेकिन वार्ड में सबसे बड़ी समस्या पानी के निकासी की है। यहां इसके लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है। परिणाम स्वरूप बरसात के मौसम में पानी का जमाव लंबे समय तक बना रहता है ओर वार्ड के लोगों को भारी परेशानी होती है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि निकासी की समस्या इतनी गंभीर है कि कई दिनों तक घुटनों तक पानी का जमाव बना रहता है। इस विषय में निगम
प्रशासन का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया है लेकिन इसके लिए अभी तक कोई भी कार्य योजना बनाकर सार्थक पहल नहीं की गई है। वार्ड के लोगों का कहना है कि उन्होंने विधायक अरूण वोरा को भी इसकी जनकारी कई बार दी है लेकिन बारिश के मौसम में आकर उन्होंने एक बार भी स्थिति का जायजा नहीं लिया है।

अवैध निर्माण से गलियां हुई सकरी- वर्मा
वार्ड के वरिष्ठ कांगे्रस नेता व समाजसेवी टीआर वर्मा ने बताया कि राजीव नगर में निवासरत अधिकतर लोगों ने अपने-अपने मकानों में अवैध निर्माण कर लिया है। जिससे उनके मकान की सीमा अवैधानिक रूप से बढ़ गई है। इसका प्रतिकूल असर वार्ड की गलियों पर पड़ा है। राजीव नगर में कई गलियां इतनी सकरी हो गई है कि वहां वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि राजीव नगर में कुछ लोगों ने जहां बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया है तो कुछ लोगों ने सीढ़िया बना ली है। कुछ लोगों ने शौचालय का निर्माण कर लिया है। ऐसे लोगों के विरूद्ध निगम प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

विधायक वोरा ने वार्ड को एक रुपये भी नहीं दिया- साहू
वार्ड की भाजपा पार्षद चमेली साहू के पति योगेन्द्र साहू ने बताया कि उन्होंने पार्षद निधि से कोरोना काल में 3 लाख रुपये की लागत से अनाज का वितरण किया है। एक लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कराया। 3 लाख की लागत से सीसी रोड बनाई व तीन लाख की लागत से गलियों में सड़क का सीमेंटीकरण किया। उन्होंने बताया कि कांगे्रस विधायक अरूण वोरा ने वार्ड के विकास के लिए एक रुपये भी नहीं दिया है। उनसे नया पारा चौक से साहू भवन तक तथा साहू भवन से नया पारा तालाब तक सड़क निर्माण के राशि की मांग की गई थी लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। राजीव नगर में गार्डन सीमेन्टीकरण व मंदिर में ज्योति कलश कक्ष के निर्माण की भी मांग विधायक से की गई है।

नहीं मिला पीएम आवास का लाभ- देवांगन
वार्ड के वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद देवांगन ने बताया कि क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। वार्ड में भाजपा का पार्षद होने की वजह से निगम की कांगे्रस परिषद भेदभाव कर रही है। जबकि केन्द्र की इस योजना का लाभ गरीबों को मिलना चाहिए। श्री देवांगन ने बताया कि वार्ड में एक प्रायमरी स्कूल की जरूरत भी लंबे समय से महसूस की जा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page