छात्रा ने कॉपी में लिखा: लड़कियों को तो आप जानते हैं कितना काम होता है, तैयारी नहीं कर पाई, पास कर देना सर…


शाहजहांपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। कुछ कॉपियों में परीक्षार्थियों ने सवाल के जवाब की बजाय पास करने की गुहार लिखी है। गुहार भी ऐसी लिखी, जिसे पढ़कर परीक्षकों की हंसी छूट रही है।

शाहजहांपुर के जीआईसी में शुक्रवार को जीव विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस बीच एक छात्रा की उत्तर पुस्तिका में लिखा मिला कि ‘सर जी हमको जीव विज्ञान से संबंधित कुछ नहीं आता। हमारा घर स्कूल से इतना दूर है कि हम रोज स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। घर पर खाना बनाने में ही लेट हो जाता है। हम लड़कियों को तो आप जानते हैं कितना काम होता है।’

