प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल जारी, जानिए कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला


नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में फिलहाल ग्रुप मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है। 20 अप्रैल तक आईपीएल में कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल और उसके वेन्यू का ऐलान कर दिया है।

आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अहमदाबाद का नरेंद्र स्टेडियम क्वालिफायर-2 और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा। ग्रुप स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाना है।

वहीं ग्रुप स्टेज में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर के विजेता के बीच क्वालिफायर-2 मैच का आयोजन होगा। फिर क्वालिफायर-1 और 2 के विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा।
