रेनो के चुनिंदा डीलर और सर्विस सेंटर प्रारम्भ

शेयर करें

इंदौर। भारत में पहले स्थान पर मौजूद यूरोपीय ब्रांडए रेनो ने आज अपने कार्यालय के साथ साथ चुनिंदा डीलरशिप और सर्विस सेंटर में काम काज की शुरुआत की है साथ ही ग्राहकों से संपर्क के सभी स्थानों पर उनका स्वागत करने के लिए सुरक्षा एवं स्वच्छता से जुड़े कई उपायों को लागू किया है। सुरक्षा के नए प्रोटोकॉल के अनुरूप रेनो ने 194 से ज्यादा शोरूम एवं वर्कशॉप खोल दिए हैं तथा स्थानीय अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद शेष टचप्वाइंट को भी चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। रेनो डीलरशिप ने अपने केंद्रों तथा टेस्ट ड्राइव वाली कारों की साफ़ सफ़ाई एवं उन्हें सैनिटाइज करने के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। वेंकटराम मामिलपल्ले कंट्री सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर रेनो इंडिया ऑपरेशंस ने कहा श्वैश्विक स्तर परए रेनो ने एक एक करके अलग अलग देशों में अपने कारोबार के संचालन की दोबारा शुरुआत की है। भारत में हमने चरणबद्ध तरीके से अपने कारोबार का संचालन शुरू किया है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page