पदम कोठारी सेवा की कर रहे हैं लोग सराहना 

शेयर करें

राजनांदगांव। कोरोना वायरस के चलते देश के साथ प्रदेश में भी लॉक डाउन की स्थिति है। ऐसे में प्रदेश की गरीब निर्धन जनता की सहायता के लिए लोग सामने आ रहे हैं। इस मामले में भाजपा के नेता और नामी लोग पीएम फंड में अपनी सहायता राशि भेज रहे हैं, तो सीएम राहत कोष तथा जिला राहत कोष में भी अपना-अपना योगदान देकर मदद कर रहे हैं। कहते हैं कि नेताओं में बहुत कम अपनी जेब से शासन या प्रशासन को ऐसी आपदा के समय मदद करते हैं, परंतु राजनादगांव के मामले में ऐसा नहीं हुआ। सरल व किसान परिवार से जुड़े हर समय लोगों की मदद करने वाले पदम कोठारी हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण के रूप में प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए हैं, उनके द्वारा इस बड़ी आपदा के समय मुख्यमंत्री राहत कोष में व्यक्तिगत रूप से 51 हजार रुपये तथा जिला प्रशासन के राहत कोष में 15000 रुपये ननिहाल परिवार के सहयोग से प्रदान किया गया, उनकी इस दानशीलता को लेकर कांग्रेस के नेताओं जनप्रतिनिधियों सहित जिले के विभिन्न पार्टियों से सम्बद्ध जनप्रतिनिधि व नेताओं के लिए प्रेरणा का संदेश है। इस महामारी में हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि किसी न किसी रूप में वह चाहे जिस रुप में अपना योगदान दें, हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कल जारी विज्ञप्ति में जिला प्रशासन में किये सहयोग राशि के योगदान को ही बताया है, जबकि उनके द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए जाने वाले योगदान के बारे में मे भी जानकारी देना चाहिए, क्योंकि राजनांदगांव जिला छत्तीसगढ़ से अलग नही है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page