करीना देखना चाहती हैं अजुर्न को घर का काम करते

शेयर करें

मुंबई। करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘की एंड का’ को 4 साल पूरे हो गए हैं। दोनों की फिल्म से जुड़ी तस्वीरों और मीम्स ने इंटरनेट पर धूम मचा दी और एक ही दिन बाद अर्जुन कपूर का वो वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी शेयर किया गया जिसमें अर्जुन अपने फैन्स से ये अपील कर रहे हैं कि वो लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर अपने परिवार के लोगों की घर के काम में मदद करें। अर्जुन ने वीडियो में कहा कि ये लॉकडाउन बिलकुल सही मौका है उन लोगों के लिए जिन्होंने फिल्म की एंड का की फिलॉसफी से कनेक्ट किया था। लोग घरों में रहकर महिलाओं की मदद कर सकते हैं और इस तरह के वीडियो बनाकर मुझे टैग करिए। अर्जुन की इस पोस्ट पर करीना ने जवाब दिया कि ‘अर्जुन पहले मैं चाहती हूं कि पहले तुम इंस्टाग्राम पर घर का काम करते हुए नजर आओ। इसके बाद लोग तुम्हें फॉलो करेंगे।’ करीना की बात सुनकर अर्जुन कपूर भी स्पीचलेस रह गए। हालांकि अब अर्जुन कपूर के वीडियो पोस्ट का इंतजार है, जिसमें वह घर का काम करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, वर्क फ्रंट पर अर्जुन जल्द ही संदीप और पिंकी फरार में नजर आएंगे। ये फिल्म 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी लेकिन इसे भी कोरोना का कहर झेलना पड़ा है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा साथ में काम करते नजर आएंगे।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page