मुख्यमंत्री ने जीता दिल: इलेक्शन कैंपेन छोड़कर बच्चे की सर्जरी करने पहुंचे अस्पताल


त्रिपुरा। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 11 जनवरी को एक बार फिर अपने पुराने काम की ओर रूख किया| डॉ. माणिक साहा ने बुधवार को एक मेडिकल कॉलेज में सफल डेंटल सर्जरी की| उन्होंने हापनिया में अपने पुराने कार्यस्थल पर 10 वर्षीय लड़के की ओरल सिस्टिक लेसन सर्जरी की| सर्जरी के लिए आज सुबह 9 बजे त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करने पर उनके पूर्व सहयोगियों ने उनका जोरदार स्वागत किया|

सफल सर्जरी करने के बाद सीएम डॉ. माणिक साहा सुबह करीब साढ़े नौ बजे चेहरे पर मुस्कान के साथ ऑपरेशन थियेटर से बाहर आए| डॉ. साहा राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने से पहले त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में ओरल और मैक्सिलोफेशियल विभाग के प्रमुख थे| मुख्यधारा की राजनीति में आने से पहले साहा त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते थे| 70 साल के साहा ने ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में बीडीएस और एमडीएस की डिग्री डेंटल कॉलेज पटना बिहार और किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से ली|

