भ्रष्‍टाचार से पाक क्रिकेट को आतंकी हमले जितना ही नुकसान हुआ : अब्बास

शेयर करें

कराची । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने देश के क्रिकेट में भ्रष्टाचार से निपटने में ‘नरम’ रवैया अपनाया है जिसने देश में को उतना ही नुकसान हुआ जितना 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले से हुआ था। जहीर खेलों में फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने के पीसीबी के प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। अब्बास ने कहा, ‘‘यह पाकिस्तान बोर्ड का सही कदम है क्योंकि काफी लंबे समय से भ्रष्टाचार के मामलों से निपटने में हमारा रवैया नरम रहा है और इसके कारण कई प्रकरण सामने आए जिसने हमारी छवि को काफी नुकसान पहुंचने के साथ ही हमारी क्रिकेट प्रगति भी प्रभावित हुई है।

’’उन्होंने कहा, ‘‘बस पर आतंकी हमले ने अगर पाक क्रिकेट को बड़ा नुकसान पहुंचाया और हमें वैकल्पिक स्थालों पर खेलने जाना पड़ा। वहीं भ्रष्टाचार के प्रकरणों से भी क्रिकेट को उतना ही नुकसान हुआ है।’’ अब्बास ने कहा कि फिक्सिंग को आपराध की श्रेणी में लाने के लिए कानून बनाने का प्रयास बोर्ड को काफी पहले करना चाहिए था क्योंकि इससे हाल के समय में सामने आए स्पाट फिक्सिंग के मामले नहीं होते। फिक्सिंग के कारण हमने अच्छे खिलाड़ियों को खोया और युवाओं के बीच गलत संदेश तो पहुंचा ही देश की छवि भी खराब हुई।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page