Breaking News: शराब के नशे में छत से गिरकर युवक की मौत, पार्टी मनाकर देर रात लौटा था घर

शेयर करें

भिलाई। छावनी थाना अंतर्गत शीतला मंदिर बिहारी मोहल्ले में एक 26 साल का युवक छत से गिर गया। सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात वह पार्टी मनाकर अपना मामा के साथ घर लौटा था और सुबह परिजनों ने घर के बगल से उसकी लाश देखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया।  छावनी सीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार घर के नीचे ही मिला युवक का शव। बिना बाउंड्री के छत से गिरने की संभावना बताई गई है। सिर पर गहरी चोट आने के कारण काफी ब्लीडिंग भी हुई है। साथी अन्य संभावना पर भी की जा रही है जाँच। विवेचना जारी है।  मृतक का नाम सतीश चौधरी पिता जवाहर लाल चौधरी, बिहारी मोहल्ला, शीतला मंदिर, छावनी का निवासी है।

मामले की जांच करती पुलिस

जानकारी के अनुसार सतीश चौधरी पिता जवाहर लाल चौधरी बगल में ही अपने दोस्त के यहां छट्ठी पार्टी में गया था। उसके साथ उसका मामा भी था। वहां सभी लोगों ने बैठकर शराब पार्टी की। इसके बाद सतीश अपने मामा के साथ देर रात 12.30 बजे घर आया। दोनों लोग छत के ऊपर बने कमरे में सोने चले गए। सुबह 6 बजे घर वालों ने सोर मचाया की वो छत से नीचे गिर गया है और उसकी मौत हो गई है। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। सीएसपी छावनी प्रभात कुमार और थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय भी मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page