अंबिकापुर में महादेव बुक का ब्रांच चला रहे थे दुर्ग के सटोरिए, 11 युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करें

भिलाई। ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के अम्बिकापुर ब्रांच पर दुर्ग पुलिस ने दबिश देकर 11 युवको को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के साथ अब आईटी एक्ट नए धाराओं ले तहत कार्रवाई होगी। एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अम्बिकापुर के 21 ब्राँच पर कार्रवाई कर अनिल किराना स्टोर के पीछे बी एम शाह हॉस्पिटल के पास सुपेला निवासी हर्षदीप पिता मनजीत सिंह 19 वर्ष , बीएम शाह हॉस्पिटल के पास सुपेला नवीन चौधरी पिता रघुवीर चौधरी 19 वर्ष, संतरा वाड़ी दुर्ग फारुख रंगरेज पिता मुन्ना रंगरेज उम्र 25 वर्ष,कादंबरी नगर दुर्गा मंदिर के पास दुर्ग पीयूष खेत्रपाल पिता हरीश खेत्रपाल उम्र 27 वर्ष, फरीद नगर भिलाई सद्दाम हुसैन पिता जमालूद्दीन 32 वर्ष, घासीदास नगर जामुल दीपक कुमार ध्रुव पिता रामकुमार उम्र 23 वर्ष, ईडब्लूएस 1259 हाऊसिंग बोड जामुल अनय शर्मा पिता विजय शर्मा 20 वर्ष, जामुलरोहित सिंह पिता जसवीर सिंह 23 पता जामुल ,बालाजी नगर खुर्सीपार के गौतम पिता के सिवा 22 वर्ष, शिवा विषय पिता शशि विषय 22 वर्ष, घासीदास नगर जामुल सुधीर चौधरी पिता मोहन चौधरी 23 वर्ष को पकड़ा है। आरोपियों से पुलिस ने 7 लैपटॉप, 16 मोबाइल फ़ोन, पासबुक, एटीएम, रजिस्टर बरामद किया।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page