दुर्ग में भाई ने अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट, सलाखों के पीछे पहुंचा कातिल, पढ़िए कत्ल की वजह…

शेयर करें

दुर्ग। दुर्ग जिले में बड़ी वारदात हुई है। यहां भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, आरोपी पेशे से इंजीनियर है। इंजीनियर ने अपने ही बड़े भाई को सिलबट्टा पत्थर पटकर बेरहमी से हत्या कर दिया। वारदात में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। मोहन नगर पुलिस ने बताया कि वार्ड 11 शंकर नगर गली नंबर 4 निवासी कोमल सिंह भदौरिया के तीन बेटे विश्वजीत सिंह उर्फ गोली 32 वर्ष, विनय सिंह उर्फ चिन 31 ‌वर्ष, मंझला विवेक सिंह 30 वर्ष परिवार में एक साथ रहते है। बताया जा रहा है कि, सोमवार की रात को घर में तीनों भाइयों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था।

BREAKING: दुर्ग में भाई ने अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट; रात में तीन भाइयों के बीच हुआ जम कर विवाद… छोटी सी बात को लेकर आरोपी ने सिलबट्टे से बेरहमी से की हत्या, अरेस्ट; वजह जान कर रह जाएंगे हैरान; पढ़िए ये क्राइम स्टोरी

इस दौरान विश्वजीत और विनय मिलकर विकास के साथ रात को जमकर मारपीट किया। विवाद खत्म होते ही अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। मंगलवार को देर शाम विश्वजीत अपने काम से लौटकर खाना खाने घर आया। तभी विनय घर में बैठे विश्वजीत के ऊपर पत्थर का सील बट्टा पटक दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस ने मौके पर पहुंची और विनय सिंह को पकड़कर थाने लेकर आई। शव को पोस्ट मोर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों भाई नशेड़ी किस्म के है। विनय इंजीनियर की पढ़ाई पूर्ण कर बाहर जॉब करता था। कोरोना के बाद से दुर्ग लौटा था उसके बाद विनय फिर बाहर नहीं गया। धीरे-धीरे उनकी मानसिक स्थिति खराब होने लगी। लगातार आपस में भाईयों के साथ किसी न किसी बात को लेकर विवाद किया करता था।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page