दुर्ग के कपड़ा व्यापारी से 3.63 लाख की ऑनलाइप ठगी, 2100 रुपए के कैशबैक का दिया लालच

chintak news
शेयर करें
दुर्ग। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक रेडिमेड कपड़ों का व्यापारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। व्यापारी के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया और उसने 21 सौ रुपए कैशबैक का लालच दिया। व्यापारी कॉलर की बातों में आ गया और उसके बताए अनुसार प्रोमो कोड से यूपीआई ट्रांजेक्शन को एक्सेप्ट कर लिया। इस तरह व्यापारी के खाते से दो सप्ताह के भीतर 3 लाख 63 हजार 770 रुपए निकाल लिए गए। शिकायत के बाद दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग कपडा मार्केट में नेहा सूट कलेक्शन के संचालक संजय कुमार जैन (45) ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 10 फरवरी उनके मोबाइल पर 8638288678 नंबर फोन आया। कॉलर ने संजय जैन को बताया कि उनको 2100 रुपए का कैशबैक आया है जिसे आप अपने बैंक खाता में ट्रांसफर कर लो और प्रोमो कोड नं 12345 बताया तथा यह भी बोला गया कि 12 एमबी की मैसेज भेज रहा हूं इसलिए अपने मोबाइल के सभी मैसेज को डिलीट कर लो।

संजय जैन कॉलर की बातों में आ गया और अपने मोबाइल के सभी मैसेज डिलीट कर दिया। इसके बाद कॉलर ने कहा कि शाम 6.00 बजे तक मैसेज आ जायेगा और 2100 रुपए क्रेडिट हो जाएंगे। इसके बाद कॉलर ने मोबाइल में यूपीआई आइडी खोलने कहा और प्रोमो कोड को इंटर करने कहा। संजय जैन ने कॉलर के बताए अनुसार प्रोमो कोड 12345 को अपने मोबाइल में इंटर कर दिया। इसके बाद पे करने का आप्शन आया तब व्यापारी ने पे आप्शन को दबाया। इसके बाद व्यापारी के आईडीबीआई बैंक खाते से 12345 रुपए पर हो गए। इसके बाद 10 फरवरी से 27 फरवरी के बीच कुल 3,63,770 रुपए इनके खाते से नकाल लिए गए। फिलहाल इस मामले में दुर्ग कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page