दुर्ग के कपड़ा व्यापारी से 3.63 लाख की ऑनलाइप ठगी, 2100 रुपए के कैशबैक का दिया लालच


मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग कपडा मार्केट में नेहा सूट कलेक्शन के संचालक संजय कुमार जैन (45) ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 10 फरवरी उनके मोबाइल पर 8638288678 नंबर फोन आया। कॉलर ने संजय जैन को बताया कि उनको 2100 रुपए का कैशबैक आया है जिसे आप अपने बैंक खाता में ट्रांसफर कर लो और प्रोमो कोड नं 12345 बताया तथा यह भी बोला गया कि 12 एमबी की मैसेज भेज रहा हूं इसलिए अपने मोबाइल के सभी मैसेज को डिलीट कर लो।

संजय जैन कॉलर की बातों में आ गया और अपने मोबाइल के सभी मैसेज डिलीट कर दिया। इसके बाद कॉलर ने कहा कि शाम 6.00 बजे तक मैसेज आ जायेगा और 2100 रुपए क्रेडिट हो जाएंगे। इसके बाद कॉलर ने मोबाइल में यूपीआई आइडी खोलने कहा और प्रोमो कोड को इंटर करने कहा। संजय जैन ने कॉलर के बताए अनुसार प्रोमो कोड 12345 को अपने मोबाइल में इंटर कर दिया। इसके बाद पे करने का आप्शन आया तब व्यापारी ने पे आप्शन को दबाया। इसके बाद व्यापारी के आईडीबीआई बैंक खाते से 12345 रुपए पर हो गए। इसके बाद 10 फरवरी से 27 फरवरी के बीच कुल 3,63,770 रुपए इनके खाते से नकाल लिए गए। फिलहाल इस मामले में दुर्ग कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

