सब इंस्पेक्टर ने पहले पत्नी और बेटे की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

शेयर करें

भोपाल। एक सब इंस्पेक्टर ने पत्नी और बच्चे की हत्या के बाद खुद भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। घटना भोपाल कोलार थाना क्षेत्र के ललिता नगर इलाके की है। मृतक एसआई का नाम सुरेश तायडे था और अपनी पत्नी व 2 वर्ष के बच्चे के साथ ललिता नगर के राजवेद कॉलोनी में किराए में रहता था।

जानकारी के मुताबिक, सुरेश को पड़ोसियों ने शुक्रवार की रात 12 बजे देखा था। आज सुबह (शनिवार) करीब 10 बजे घर में किसी तरह की हलचल नहीं होने पर अंदर गए पड़ोसियों ने सुरेश की पत्नी और बच्चे का शव खून से लथपथ पड़े हुए देखा, जिसके बाद इसकी सूचना कोलार पुलिस को दी गई। पुलिस करीब 11 बजे मौके पर पहुंची तो पता चला कि एसआई सुरेश ने भी ट्रेन से कटकर जान दे दी है।

मामले में पुलिस आशंका जता रही हैं कि एसआई सुरेश तायडे ने पहले अपनी पत्नी और बच्चे की गला रेतकर हत्या की और फिर खुद भी मिसरोद रेलवे ट्रैक में पहुंचकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल सब इंस्पेक्टर ने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस मौके पर है और मृतकों के परिजनों से पूछताछ भी जारी है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page