कबीरधाम में बड़ा हादसा: सगाई लौट रहे लोगों की पिकअप खाई में गिरी, 25 लोग घायल, 8 की हालत नाजुक


मिली जानकारी के अनुसार हादसा लोहारा थाना अंतर्गत घानीघूंटा घाट के पास हुआ है। तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि वाहन में बेमेतरा जिला के सिंघनपुरी निवासी गोड परिवार अपने बेटे की सगाई करने सराईपतेरा गांव गए हुए थे। सगाई समारोह खत्म होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। इस बीच हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही लोहारा पुलिस मौके पर पहुंची।

मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों में 9 की हालत काफी गंभीर थी जिन्हें कवर्धा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पुलिस को बुधवार रात को मिली थी और उसके बाद पुलिस ने तेजी से काम शुरू किया। पुलिस की तत्परता से सवारों की जान बच पाई है।

