बड़ा हादसा: राजधानी में नहाने के दौरान डूबे दो बच्चे, एक की मौत, एक की तलाश जारी..

शेयर करें

रायपुर। राजधानी रायपुर के माना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर तालाब में नहाने गए चार बच्चों में से दो बच्चे डूब गए। थर्माकोल की सीट पकड़कर बच्चे तैरने का प्रयास कर रहे थे इस दौरान दो बच्चे डूब गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है। वहीं एक बच्चे की तलाश की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है औश्र तालाब के पास लोगों को जमावड़ा लग गया है।

मिली जानकारी के अनुसार माना बस्ती इलाके के तालाब में शनिवार को कुछ बच्चे नहाने गए थे। इस दौरान बच्चे थर्माकोल की सीट पकड़कर तैरने का प्रयास करने लगे। थर्माकोल की सीट के साथ गहराई में चले गए। इस दौरान दो बच्चे डूब गए। बाकि बच्चों ने शोर मचाया। इसके बाद मौके पर आसपास के लोग जमा होने लगे। घटना की सूचना माना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी। इसके बाद एनडीआरएफ की मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। कुछ देर की मशक्कत के बाद एक बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया। वहीं दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page