दुर्ग सायबर टीम ने खोज निकाले 101 गुम मोबाइल, दुर्ग-भिलाई सहित पांच जिलों में की गई थी तलाश


दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में जिले के अलग अलग जगहों से गुम व चोरी हुए मोबाइल बरामद करने में सफलता पाई है। दुर्ग पुलिस की एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट द्वारा 101 मोबाइल फोन बरामद किया है। सोमवार को दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में इन मोबाइल फोन उनके अलग मालिकों को वितरण किया गया।

दुर्ग जिले में गुम मोबाइल फोन की तलाश के लिए विशेष टीम को लगाया गया था। 2022-23 के गुम हुए मोबाइल से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 101 मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद मोबाइल फोन की कीमत 12.50 लाख रूपए है। बरामद मोबाइल फोन को विधिवत उनके स्वामियों को वितरण किया जा रहा है।

