चीनी कंपनी लाई फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकल

शेयर करें

फुल चार्ज होने पर चलेगी 80 किलोमीटर

नई दिल्ली। पडोसी देश चीन की कंपनी शाओमी यूपीन एचआईएमओझेड 16 नाम वाली इलेक्ट्रिक साइकल लेकर आई है जो फोल्डेबल है। इस साइकल को आसानी से मोड़ा जा सकता है। इस साइकल को बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चलने का दावा ‎किया जा रहा है। शाओमी एचआईएमओझेड 16 का लुक एक सामान्य इलेक्ट्रिक साइकल की तरह है। इसकी बॉडी को तीन अलग-अलग जगहों से फोल्ड किया जा सकता है, जिनमें सेंट्रल बॉडी, फुड पेडल और साइकल का हैंडबार शामिल हैं। फोल्ड होने के बाद शाओमी की इस इलेक्ट्रिक साइकल को आसानी से कार की डिग्गी में रखा जा सकता है।

इसका वजन मात्र 22.5 किलोग्राम है। शाओमी की इस इलेक्ट्रिक साइकल में अलग-अलग स्थितियों के लिए तीन मोड दिए गए हैं। इनमें प्योर पावर, पावर-असिस्टेड और पेडल मोड शामिल हैं। शाओमी एचआईएमओझेड 16 एक बार फुल चार्ज होने पर प्योर पावर मोड में 55 किलोमीटर तक चलेगी। पावर-असिस्टेड मोड में यह इलेक्ट्रिक साइकल 80 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। शाओमी की इस खास इलेक्ट्रिक साइकल की कीमत 2,499 युआन, यानी करीब 27 हजार रुपये है। फिलहाल यह चीन में उपलब्ध है।फीचर्स की बात करें, तो शाओमी एचआईएमओझेड 16 इलेक्ट्रिक साइकल में एचडी एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जो वॉटरप्रूफ है। इस स्क्रीन में साइकल की स्पीड, पावर और माइलेज जैसी जानकारी मिलेगी। साथ ही अगर सिस्टम में कोई खामी है, तो उसकी जानकारी भी इस स्क्रीन में मिल जाएगी। साइकल में ड्यूल डिस्क ब्रेक और हाई वियर रेसिस्टेंट टायर हैं।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page