दुर्ग के प्लाईवुड फैक्टरी में लगी भीषण आग: 110 से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, दो करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका

शेयर करें

दुर्ग। जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्लाईवुड कंपनी में सोमवार सुबह लगी आग 17 घंटे बाद मंगलवार तड़ते तीन बजे तक बुझा ली गई। भिलाई स्टील प्लांट और अग्निशमन विभाग की 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग से दो करोड़ से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।

अग्निशमन विभाग दुर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा औद्योगिक क्षेत्र चिखली में गोयल प्लाईवुड नाम से एक फैक्ट्री है। उस फैक्ट्री के अंदर रखे रॉ मटेरियल में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। दोपहर के समय जब आग बढ़ गई और उससे तेज धुआं निकलने लगा तब वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आग की लपटों को उठते देखकर तुरंत इसकी सूचना कंपनी के मालिक आकाश गोयल और डायल 112 को दी। इसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग दुर्ग को दी गई। सूचना मिलते ही वहां पहले दो दमकल की टीम रवाना की गई। जब मौके पर जाकर देखा की आग काफी तेज है तो वहां से और दमकल गाड़ियां भेजी गईं। इसके बाद भिलाई स्टील प्लांट से तीन दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। इसके बाद 8 दमकल की गाड़ियों लगातार 17 घंटे तक 118 गाड़ी पानी से आग पर देर रात 3-4 बजे के बीच काबू पाया।

आग से फैक्ट्री को करोड़ों का नुकसान

लाखों का भूसा खाक, कंपनी की लापरवाही से लगी भीषण आग
गोयल प्लाईवुड फैक्टरी में रखे गन्ने का भूसा व कीमती मशीन जलाकर खाक हो गई। जानाकरी के अनुसार, कंपनी में लगातार केमिकल का उपयोग किया जा रहा था, लेकिन कंपनी के अंदर फायर उपकरण नहीं होने से फैक्टरी में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि अगर फायर उपकरण फैक्टरी होते तो फैक्टरी में भीषण आग नहीं लगती। वहीं इस आगजनी में कंपनी के संचालक द्वारा लापरवाही उजागर हुई है, जिससे आग की चपेट में आने से दो करोड़ से अधिक का नुकसान कंपनी के संचालक को हुआ है। इस घटना के दौरान फैक्टरी में मजदूर काम कर रहे थे, जो आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचे।

पूर्व में भी फैक्टरी में लगी थी भीषण आग
गोयल प्लाईवुड फैक्टरी में 10 मार्च 2022 को भी भीषण आग लगी थी, जिसमें फैक्टरी मालिक की लापरवाही उजगार हुई थी। इस समय भी फायर उपकरण नहीं थे। दमकल विभाग के द्वारा नोटिस देने के बाद भी फायर उपकरण नहीं लगाए गए थे। नतीजतन आज की घटना देखने को मिली।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page