लैलूंगा से रायगढ़ जा रही बस पल्टी, 2 की मौत, 20 घायल, मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी

शेयर करें

रायगढ़। लैलूंगा से रायगढ़ जा रही सिटी बस पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 20 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। साथ ही गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। सुबह 7 बजे लैलूंगा से निकली बस घरघोड़ा चारभांटा मोड़ के पास बस पल्टी। एसडीओपी दीपक मिश्रा के निर्देश पर घरघोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों के उचित इलाज के तहसीलदार, नायब तहसीलदार हॉस्पिटल में मौजूद हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष सिल्लू चौधरी सहीत स्थानीय नागरिक सहायता के लिए मौके पर मौजूद हैं।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page