पापा बने बोल्ट

शेयर करें

किंग्सटन । महान फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट पापा बन गए हैं। बोल्ट की पार्टनर केसी बेनेट ने एक बेटी को जन्म दिया है। बोल्ट को इस अवसर पर जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है। होलनेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे महान फर्राटा धावक बोल्ट और बेनेट को बेटी के जन्म पर बधाई।’ स्थानीय मीडिया के अनुसार बोल्ट की बेटी का जन्म रविवार को हुआ। बोल्ट ने मार्च में ही सोशल मीडिया पर खुलासा कर दिया था कि बेनेट प्रेगनेंट है। ओलिंपिक खेलों में आठ बार के स्वर्ण विजेता और 100 तथा 200 मीटर में विश्व रेकॉर्ड धारी बोल्ट पुरुष फर्राटा दौड़ में एक दशक तक छाये रहे थे। बोल्ट ने 2017 में ऐथलेटिक्स को अलविदा कह दिया था। बोल्ट इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में फुटबॉलर बनने गये थे पर सफल नहीं हुए।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page